आकाशीय बिजली गिरने से घायल

आकाशीय बिजली गिरने से घायल

कोटडी टेंक सरपंच के परिजन व मजदूर आकाशीय बिजली गिरने से घायल

 तेज पानी आने पर कातना स्थित खेत पर झोपड़ी में बैठे थे,6 जने घायल सभी का उपचार शासकीय चिकित्सालय भानपुरा में 
 दो युवतियां, दो युवक व दो महिलाएं घायल 
भानपुरा।  नगर भानपुरा से 3 किलोमीटर दूर स्थित पठार क्षेत्र के ग्राम कातना के उड़द के तालाब क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत सरपंच सरदार भील के खेत की झोपड़ी में बैठे 6 जने आकाशीय बिजली गिरने से शनिवार 6 अगस्त दोपहर 3:30 बजे बुरी तरह झुलस गए, सभी को शासकीय चिकित्सालय भानपुरा में लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घायल सुंदर बाई पति सरदार ने बताया कि वे सभी खेत में नींदाई कर रहे थे, व तेज पानी आने पर झोपड़ी में लगे लोहे के पलंग पर बैठे थे कि आकाशीय बिजली गिरने से सभी घायल होकर बेहोश हो गए। थोड़ी देर बाद होश आने पर परिवार जनों से संपर्क कर शासकीय चिकित्सालय पहुंचे हैं, शासकीय चिकित्सालय से प्राप्त सूत्रों के अनुसार सभी खतरे से बाहर है। परंतु सभी घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। इस मामले में तहसीलदार भानपुरा नागेश पंवार से ने बताया कि पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है और सभी का उपचार शासकीय चिकित्सालय भानपुरा में किया जा रहा है, शासकीय नियमानुसार जो भी सुविधा होगी उपलब्ध करवाई जाएगी। घायल होने वालों में सुंदर भाई पति सरदार 45 वर्ष, ताराबाई पिता सरदार भील 14 वर्ष, सीमा बाई प्रभु लाल चारण 14 वर्ष, कमलेश पिता सरदार भील 18 वर्ष, देवीलाल पुत्र सरदार 16 वर्ष एवं भोली बाई पति भेरूलाल चारण उम्र 45 वर्ष शामिल है।