अशासकीय विद्यालय द्वारा 9 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन 

अशासकीय विद्यालय द्वारा  9 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन 

युक्त मोर्चा अशासकीय विद्यालय द्वारा तहसीलदार/विधायक को 9 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन 

भानपुरा की आवाज

 भानपुरा तहसील के सभी अशासकीय विद्यालयो के संचालको व शिक्षको दुवारा भानपुरा नवीन बस स्टैंड विजय स्तम्भ के समीप एकत्रित होकर अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी करते हुवे नगर के मुख्य मार्गो से वाहन रैली के रूप मे तहसील कार्यालय पहुँचे जहाँ तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा को प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया वही क्षेत्र विधायक देवीलाल धाकड़ के कार्यालय पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौपा जिसमे विभिन्न नौ सूत्रीय मांगे इस प्रकार रखी गई 
(1) तीन साल स्कूल संचालन के बाद स्थाई मान्यता दी जाये

(2) सत्र 2022-23 का RTE की राशी इसी माह 25 सितंबर 2023 तक जारी की जाये  
(3) 2016 में 2021 तक पुनः प्रॉपज़ल खोला जाये जो बच्चे अपात्र किये गये है जिन्हें स्कूल से हटाया गया है। जिन बच्चों के प्रयोजन नहीं बन पा रहे है। उनका भौतिक सत्यापन कराकर RTE का भुगतान किया जाये।

(4) सरकार अपनी भेदभाव नीति वापिस ले और शासकीय व अशासकीय स्कूलों को एकरुपता देते हुए प्राइवेट स्कूलों के टॉप बच्चो को भी स्कूटी प्रदान की जाये व अन्य सरकारी योजनाओं को भी हमारे स्कूलों को भी शामिल करे

(5) सरकार अपनी भेदभाव नीति वापिस ले और शासकीय व अशासकीय स्कूलों के बच्चों एकरूपता से देखते हुए प्राइवेट स्कूलों को भी मेडिकल में 5% की छूट प्रदान की जाये

(6) मप्र के स्कूलों की समस्या के लिये एक स्थाई समिति बनाई जाये जिनमें 5 सदस्य संयुक्त मोर्चा के शामिल किये जाये

(7) कक्षा 1 से 12 तक पूर्ण रूप से रजिस्टर्ड किरायानामा समाप्त किया जाये नोटरीकृत किरयानामा मान्य किया जावे 
(8)मान्यता शुल्क व एफ डी के आदेश वापिस लिए जाये 
(9) RTE की राशि अन्य राज्यों के बराबर दी जाये। सरकार पहले तो 10% राशि बढ़ाकर RTE का भुगतान करती थी तो कर दिया हमे पूर्ण नीति बंद किया जाये              हम संज्ञानिकों के पक्ष से सहयोगत्मा से 25 सितंबर 2023 तक हमारी सभी मांगों को स्वीकार कर कृतार्थ कीजिये। 25 सितंबर 23 तक हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 27 सितंबर 23 को भोपाल में शिक्षा स्वाभिमान रैली भोपाल में स्कूल के बच्चों, अभिभावकों टीचर्स हम संचालकों की उपस्थिति में विरोध दर्ज कराने ज्ञापन दिया जायेगा!ज्ञापन का वाचन हेमंत जैन द्वारा किया गया वही आभार तहसील अध्यक्ष कमल धनोतिया द्वारा माना गया ज्ञापन के दौरान भानपुरा नगर व तहसील क्षेत्र के समस्त अशासकीय स्कूल के संचालक शिक्षक मौजूद रहे!