कमला सकलेचा विद्यालय में बच्चों के अभिभावकों के लिए भी कार्यशाला

कमला सकलेचा विद्यालय में बच्चों के अभिभावकों के लिए भी कार्यशाला
भानपुरा। नगर कि प्रसिध्ध शिक्षण सस्थां कमला सकलेचा ज्ञान मंदिर विद्यालय द्वारा कोरोना काल  बाद विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों व संस्कारों के प्रति रुझान बढ़ाने हेतु 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है इसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक -शिक्षिकाएं भी भाग ले रहे हैं।
कार्यशाला 'एशिया प्लेटू' पंचगनी (महाराष्ट्र) स्थित 'एल एम ए डी'- लेट्स मेक ए डिफरेंस' के विशेषज्ञ ले रहे हैं। यह अपने आप में एक यूथ मूवमेंट है जो 'इनीशिएटिव्स ऑफ चेंज'' का हिस्सा है। यह परिवर्तन स्वयं से प्रारंभ होता है'  विषय पर आधारित है। अनवरत 28 वर्षों से यह संस्था नैतिक मूल्यों, स्वयं से प्रारंभ करें, दूसरों को सुनें  एवं निर्धारित कार्यों को फोकस करें, इत्यादि गुणों को बड़ी सहजता के साथ विद्यार्थियों में पुनर्रोपण करने का कार्य कर रही है।
संस्था प्रमुख शरद सकलेचा ने कहा है कि इस प्रकार का कार्यक्रम हमारे विद्यार्थियों के मन एवं मस्तिष्क में एक बदलाव लाएगा जो कि आज की पीढ़ी की आवश्यकता है। नैतिकता, पवित्रता, स्वार्थहीनता, प्रेम  ऐसे आवश्यक संस्कार हैं जो शिक्षा के साथ सतत आवश्यक हैं। ये हमारी भावी पीढ़ी में शिक्षा के साथ-साथ मानवीयता के भाव को सुदृढ़ करेंगे।
प्राचार्य जोबी अगेस्टन ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि 3 नवंबर को विद्यालय द्वारा अभिभावकों के लिए भी कार्यशाला रखी गई है जिसमें आप सभी प्रातः 10:00 बजे विद्यालय में पधारे। इससेे हमें आज की पीढ़ी को समझने का ज्ञान प्राप्त होगा।