66 वीं राज्यस्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन सीहोर मे संपन्न

66 वीं राज्यस्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन सीहोर मे संपन्न
66 वीं राज्यस्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन सीहोर मे संपन्न .....
भानपुरा । मध्यप्रदेश के सीहोर मे सभी संभागों की वेटलिफ्टिंग टीम ने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के 27 वेटलिफ्टर्स की टीम ने अपने खेल का प्रदर्शन किया।भानपुरा ब्लॉक के 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया।  इस प्रतियोगिता में कोच किशोर कुमार माली दीपक पाटीदार महिला कोच मनभर मीणा के मार्गदर्शन में उज्जैन संभाग ने 4 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक, 7 कांस्य पदक प्राप्त किए । कमला सकलेचा ज्ञान मंदिर के छात्र जीवन कुमार उणियारा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। शासकीय मॉडल स्कूल भानपुरा के छात्र क्रमशः पायल देवड़ा ने स्वर्ण पदक मोहित मीणा ने रजत पदक भूमिका घोड़ेला ने  कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
सीएम राइस उत्कृष्ट उमावि भानपुरा के छात्र विजय बंजारा ने रजत पदक एवं नारायण सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। शासकीय उमावि भैसोदा के विजय सिंह ने स्वर्ण पदक एवं सूर्य प्रताप सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया। छात्रों की सफलता पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार सिंह चंदेल सीएम राइस प्राचार्य सुनील कुमार तिवारी , मॉडल स्कूल प्रभारी प्राचार्य रामदयाल पाटीदार , भैसोदा प्रभारी प्राचार्य वल्लभ पाटीदार, जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक शर्मा वरिष्ठ पीटीआई अब्दुल लतीफ खान, तहसील संयोजक अशोक विश्वकर्मा ,भानुप्रताप सिंह चौहान, पी टी आई एल.के.शर्मा, धारा सिंह सोलंकी , क्रीड़ा अधिकारी अनिल बघेरवाल, नवीन तिवारी ने सभी खिलाड़ियों और कोच दीपक पाटीदार, मनभर मीणा, रोहित(सुमो) गतिविधियों को सराहा। समापन कार्यक्रम में सीहोर क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय,  नगर पालिका अध्यक्ष विकास राठौर ने उज्जैन टीम जनरल मैनेजर किशोर कुमार माली को खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया।