*स्वर्गीय श्रीमती धेर्यप्रभा देवी सोजतिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हजारों लोग
*स्वर्गीय श्रीमती धेर्यप्रभा देवी सोजतिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हजारों लोग
*स्वर्गीय श्रीमती धेर्यप्रभा देवी सोजतिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हजारों लोग*
*परिजनों द्वारा उनकी स्मृति में 21 लाख रु. से भानपुरा के 49 समाजों में 43-43 हजार के बर्तन सेट देने कि घोषणा कि गई*
भानपुरा। क्षेत्र के प्रसिध्ध चिकित्सक स्वर्गीय डॉ. श्री आर एम सोजतिया कि धर्मपत्नी व प्रदेश के पुर्व स्वास्थ मंत्री व क्षेत्र के पुर्व विधायक श्री सुभाष सोजतिया,पुर्व प्रमुख अभियंता जल ससाधंन अशोक सोजतिया , डा हेमतं सोजतिया,जीतो के प्रदेश अध्यक्ष व उद्योगपति कमलेश सोजतिया कि माताजी का स्वर्गवास होने पर 30 अक्टुबर को भानपुरा में श्रंद्धाजलि सभा रखी गई। श्रंद्धाजलि सभा में श्रंद्धाजलि देने हजारो कांग्रेस भाजपा नेता,आमजन,जन- प्रतिनिधी,पत्रकारगण,शामिल हुए , सभी ने माताजी के चित्र पर फुल चढ़ाकर अपनी भावांजली अर्पित की। सोजतिया परिवार ने इस अवसर पर अपनी माताजी कि स्मृति में भानपुरा के 49 समाजों में 43-43 हजार रुपये के बर्तन सेट देने कि घोषणा की। कुल 21 लाख रुपये कि राशि से यह बर्तन समाजों में दिए जाएंगे। श्रंद्धाजलि देने वालों में गुरुजी शिव करण प्रधान पुर्व विधायक गण डा. बटुकशंकर जोशी, नदंकिशोर पटेल,भवानी मण्डी नगरपालिका अध्यक्ष केलाश बोहरा,पुर्व अध्यक्ष हुकुम बाफना,मन्दसोर जिला कांग्रेस प्रभारी मुजीब कुरे्शी,इन्द्र मल पामेचा,,भाजपा नेता मुकेश काला,सुरेन्द्र सेठी,प्रदेश कांग्रेस महासचिव महेन्द्र गुर्जर,श्यामलाल जोकचदं,प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव सोमिल नाहटा,जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विपीन जेन,राजकुमार अहीर,राकेश पाटीदार,भानपुरा जनपद अध्यक्ष विजय पाटीदार,नगर पालिका अध्यक्ष विनोद भानपिया,प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल नाहर,सनातन धर्म मण्डल अध्यक्ष लालचन्द रुद्रवाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिकृष्ण मरमट,रामनारायण चोहान,जिला कांग्रेस महासचिव मनजीतसिहं टुटेजा, दर्शन वधवा,केलाश चोधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता विनीत यादव,
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्रसिहं हाडा,पत्रकार डा धनश्याम बटवाल,आलोक शर्मा,पुष्पराज राणा,महावीर अग्रवाल,मनीष पुरोहित, सहित अनेक प्रमुख लोग पहुंचे।सभी ने अपने श्रद्धासुमन अर्पीत करते हुए श्रीमति धैर्यप्रभादेवी के निधन को सोजतिया परिवार के लिए अपुर्णीय क्षति बताया।सोजतिया परिवार के सभी सदस्यों ने सभी के प्रति आभार जताया।सोजतिया परिवार ने अपने भानपुरा स्तिथ निवास स्थान पर 31 अक्टुबर व 1 नवम्बर को शाम 4 से 7 बजे तक शोक बेठक रखी
हे ।