नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर आये खिलाडियों का ग्रामवासियों ने कियाभव्य स्वागत

नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर आये खिलाडियों का ग्रामवासियों ने कियाभव्य स्वागत
कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) में विगत दिनों संपन्न हुई सांतवी राष्ट्रिय हेपकीड़ो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर अपने गाँव आने पर ग्रामवासियो द्वारा दोनों खिलाडियों एवं उनके कोच का भव्य स्वागत किया गया . विदित हो की विपरीत परिस्तिथियो में बिना पिता के पुत्र अभिषेक धाकड़ ने गोल्ड मैडल जीता एवं संभावना है की अगली प्रतियोगिता के लिए इंटरनेशनल स्तर पर खेलने के लिए भी जा सकते है. साथ ही साथ अभिषेक राठोर द्वारा भी इस प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल प्राप्त किया . दोनों खिलाडियों द्ग्रावारा अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच (गुरु) विक्रम धाकड़ को दिया गया एवं गाँव के युवाओ से अपील की –की अगर मन में जोश एवं कुछ करने का जूनून हो तो कुछ भी असंभव नहीं है. हेपकीड़ो एक मार्शल आर्ट है जिसको सीखकर युवक युवतिया खुद का बचाव कर सकते है. हर ग्राम वासी इस कला को अपने बच्चो को सीखाकर गुंडे बदमाशो से खुद को बचाने में सक्षम बन सकता है. ग्राम पंचायत लोटखेड़ी में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में जनपद पंचायत भानपुरा सीईओ अमृतराज सिसोदिया, ग्राम पंचायत लोटखेड़ी के सरपंच देवीलाल धाकड़, जनपद सदस्य भगवान गुर्जर , पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष राधेश्याम सागित्रा , प्रेस क्लब भानपुरा के लालचंद रुद्रवाल, राजेश राठौर , भागवत कथा वाचक पंडित गोवर्धन जोशी, अरविन्द पंचोली, सदाशिव माली, कारुलाल राठोर, किशोर राठोर, दोनों खिलाडियों के माता पिता सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्तिथ हुवे. अपने संबोधन में जनपद पंचायत भानपुरा सीईओ अमृतराज सिसोदिया एवं सरपंच महोदय द्वारा खिलाडियों को शुभ कामनाये देते हुवे गाँव में खेल के प्रोत्साहन के लिए हर संभव मदद देने का वादा किया . समस्त ग्राम वासियों के द्वारा सम्मान समारोह से पूर्व दोनों खिलाडियों एवं उनके कोच के साथ पुरे गाँव में जुलुस निकाल कर ख़ुशी व्यक्त की गयी .
कार्यक्रम के पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा उपस्तिथ समस्त ग्राम वासियों को मिठाई बांटी गयी