मासक्षमण तप कि तपस्वी श्रीमती सुनिता कोचर का बहुमान व भव्य वरघोडा निकला

मासक्षमण तप कि तपस्वी श्रीमती सुनिता कोचर का बहुमान व भव्य वरघोडा निकला
भानपुरा। स्थानीय जैन श्वेताम्बर समाज मे चातुर्मास काल मे परम पुज्य साध्वी श्री जिन शिशु प्रज्ञा श्री जी कि पावन निश्रा मे तप आराधनाओ का दोर चल रहा हे उसी कडी मे आज श्रीमती सुनिता दिलीप कोचर के मासक्षमण तप 31 उपवास कि तपस्या पुर्ण होने पर भव्य वरघोडा निकला,जयानदं भवन से परम पुज्य साध्वी मण्डल कि निश्रा मे यह वरघोडा सदर बाजार,जगदीश मदिरं,कचहरी चोक शीतलामाता मार्ग होता हुआ प्रेम ग्रन्थं गार्डन पहुचा जहा सेकडो समाजजनो कि उपस्तिथी मे श्रीमती सुनिता कोचर का बहुमान जैन श्वेताम्बर श्री सघं द्वारा अभिनदंन पत्र,स्म्रति चिन्ह भेटकर बहुमान किया अभिनदंन पत्र का वाचन सघं के सचिव अनिल नाहर ने किया बहुमान सघं अध्यक्ष अनिल बाफना,व्यवस्थापक अशोक गोखरु सचिव अनिल नाहर,चातुर्मास समिती अध्यक्ष अतिमं चोरडिया कोषाध्यक्ष दिलीप गागं ने किया,बहुमान समारोह मे अपने प्रवचन मे साध्वी श्री जिन शिशु प्रज्ञा श्री जी ने कहा कि तप वह ओषधि हे जो जीवन मे सह्दयता व स्वस्तथा का अवतरण कर देती हे तप करने वालो कि अनुमोदना द्रव्य या किसी वस्तु से नही करनी चाहिए तपस्वी कि तपस्या निमीत्त कुछ त्याग व तपस्या करनी चाहिए आपने कहा कि तप शुध्ध ओर विषय कषायो से रहित हो वही तप आत्मा के लिए कल्याण कारी होगा,श्री सघं ने दिलीप कोचर का भी बहुमान किया इसी समारोह मे जैन युवक महासघं,विचक्षण सामायिक महिला मण्डल,जैन श्वेताम्बर पार्शवनाथ महिला मण्डल ने भी बहुमान किया व तप कि अनुमोदना कि बहुमान समारोह को पुर्व विधायक चन्दरसिहं सिसोदिया,जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप के राष्टीय सचिव अनिल नाहर,महेन्द्र गादिया,प्रदीप सुराणा,श्रीमती रुची नाहर,विहा कोचर ने भी सबोधितं किया बहुमान समारोह का कुशल सचालंन यशवतं लोढा कोटा ने किया आभार अकितं कोचरं व श्रीमती मान्सी कोचर ने माना।