श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थ को पर्यटक स्थल घोषित करने का निर्णय वापस लिया जावे ,विधायक धाकड़

श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थ को पर्यटक स्थल घोषित करने का निर्णय वापस लिया जावे ,विधायक धाकड़

श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थ को पर्यटक स्थल घोषित करने का निर्णय वापस लिया जावे ,विधायक धाकड़

भानपुरा।श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थ जैन समाज का सर्वोच्च शाश्वत तीर्थ हे ओर पवित्र स्थल हे इसे पर्यटक स्थल न बनाया जावे इसे तीर्थ स्थल ही रहने दिया जावे उक्त विचार गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड ने प्रधानमत्रीं नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मांग कि हे पत्र कि प्रति विधायक धाकड़ ने म प्र के मुख्यमत्रीं,झारखण्डं के मुख्यमत्रीं को भी भेजी हे पत्र में कहा गया कि सम्मेद शिखर जी तीर्थ बीस जैन तीर्थंकरों कि मोक्ष स्थली हे ओर लाखों जैन साधु,साध्वियों कि निर्वाण स्थली हे वहां का कण कण पवित्र हे अहिसक जैन समाज के लिए यह तीर्थ महत्वपुर्ण हे ओर समाज कि आस्थाओं का स्थल हे सरकार इस पवित्र स्थल को पर्यटक स्थल घोषित करने का निर्णय वापस ले ओर इसे पुर्व कि तरह पवित्र धार्मिक स्थल घोषित कर जैन समाज कि भावनाओं व मान्यताओं के अनुसार इस तीर्थ का विकास करें । विधायक धाकड ने जैन समाज द्वारा पुरे देश में अपने तीर्थ के लिए चलाए जा रहे शान्ती पुर्ण प्रर्दशन को अपना समर्थन दिया और विश्वाश व्यक्त किया कि भारत सरकार ओर प्रधानमत्रीं जो सर्वधर्म समभाव पर चलते हे सम्मेद शिखर जी को पवित्र स्थल घोषित करने का समर्थन करेंगे ओर पर्यटक स्थल का जो निर्णय वह वापिस लेंगे।