लावारिस जानवरो विशेषकर साडं व बेलो से आमजन परेशान आए दिन आमजन को क्षति पहुचा रहे हे नगर परिषद मुक दर्शक

लावारिस जानवरो विशेषकर साडं व बेलो से आमजन परेशान आए दिन आमजन को क्षति पहुचा रहे हे नगर परिषद मुक दर्शक

लावारिस जानवरो विशेषकर साडं व बेलो से आमजन परेशान आए दिन आमजन को क्षति पहुचा रहे हे नगर परिषद मुक दर्शक


भानपुरा। भानपुरा कि सडको पर एक हजार से भी अधिक लावारिस जानवर गाय साडं,बेल स्वच्छदं विचरण कर रहे हे नगर परिषद व अधिकारी देखकर भी मुकदर्शक बने हुए हे यह जानवर आए दिन आमजन को शारिरिक नुकसान पहुचा रहे हे साथ ही दुकानो,सब्जीमण्डी मे भी नुकसान पहुचा रहे हे इन जानवरो मे कई साडं इतने खतरनाक हे कि मारने दोडते हे ओर कई को चोट पहुचां चुके हे स्थानीय जैन मदिरं मे चातुर्मास के दोरान ओसवाल मोह्ल्लै मे यह जानवर खुले आम घुम रहे हे ओर महिलाओ व साधु सतों को देखकर मारने दोडते हे , यही समस्या दिगंबर जैन मोहल्ले मैं भी है विगत दिनों किराना व्यापारी महावीर हरसोला को गायों ने लड़ते हुए गिरा दिया फल स्वरुप उन्हें टांके लगे इस मोहल्ले में नगर के प्रतिष्ठित संस्थान आईसेक्ट एजुकेशन सेंटर, नाहर पब्लिक स्कूल, दिगंबर जैन दवाखाना, रजिस्ट्री केंद्र अति महत्वपूर्ण संस्था है साथ ही दिगंबर जैन मंदिर भी है इस मोहल्ले में सैकड़ों नागरिकों का रोज आना जाना लगा रहता है कभी भी बड़ी दुर्घटना आवारा पशुओं के कारण घट सकती है विगत कई बार नगर पालिका अधिकारी ,प्रशासक महोदय को अवगत कराया समस्या यथावत हे इन जानवरो के कार डर व दहशत का माहोल बन रहा हे ,जैन समाज अध्यक्ष अनिल बाफना,पुर्व पार्षद भुपेन्द्र सोंनी, महावीर हरसोला, रविंद्र हरसोला,  मनोज जैन, निरंजन जैन, कमलेश भण्डारी,मनीष कोचर अन्तिम चोरडिया,मनीष हरसोला,वरिष्ठ काग्रेस नेता हरिक्रष्ण मरमट,श्याम सोनी,दीपक माली,सहित कई ने तत्काल इन पशुओ को गोशालाओ मे छोडने कि मागं कि ।
नगर पालिका अधिकारी भुपेन्द्र दिक्षीत ने कहा कि जल्द ही एक टीम बनाकर इनको हटाया जावेगा,
प्रशासक नागेश पवारं ने कहा कि समस्या हे जल्द ही इसका हल कराते हे।