सुभाष सोजतिया लगातार आठवीं बार व कुल नौवीं बार कांग्रेस कि ओर से अधिक्रत उम्मीदवार गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से

सुभाष सोजतिया लगातार आठवीं बार व कुल नौवीं बार कांग्रेस कि ओर से अधिक्रत उम्मीदवार गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से

सुभाष सोजतिया लगातार आठवीं बार व कुल नौवीं बार कांग्रेस कि ओर से अधिक्रत उम्मीदवार गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से
   
भानपुरा। गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने एक बार फिर सुभाष सोजतिया को ही अपना उम्मीदवार घोषित किया है यह लगातार उनका आठवां चुनाव हे ओर कुल मिलाकर नौवीं बार मैदान में उतरे हे जो पुरे प्रदेश में रिकार्ड हे एक ही सीट से नो से अधिक बार लडने का रिकॉर्ड भाजपा के स्वर्गीय बाबुलाल गोर का था जो मुख्यमंत्री भी रहे उसके बाद सुभाष सोजतिया ही ऐसे एकमात्र नेता हे जो 1985 से गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस कि ओर से चुनाव लड रहे हे केवल 1990 में वह नहीं लडे उसके बाद 1993 से अनवरत वह उम्मीदवार बन रहे हे 37 साल कि उम्र में अपना पहला चुनाव लड़ें सोजतिया आज 73 वर्ष के हे  एक बार फिर उम्मीदवार बनकर उन्होंने यह तो साबित कर दिया कि अभी उनके कद का नेता कांग्रेस में दुसरा नहीं है जो उनकी जगह ले सके सुभाष सोजतिया पुर्ववर्ती कांग्रेस कि दिग्विजय सिंह सरकार में साढ़े पांच साल तक केबिनेट मंत्री रहे ओर कई प्रमुख विभागों का दायित्व संभाला, 2018 का चुनाव भी सोजतिया मात्र 2108 मतों से ही हारे थे वह भी कांग्रेस के बागी उम्मीदवार के लगभग 18 हजार वोट ले जाने के कारण ,सुभाष सोजतिया को पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का पुरे प्रदेश में सबसे प्रबल समर्थक माना जाता है ओर सोजतिया भी दिग्विजय सिंह के प्रति पुरी तरह समर्पित है,।