कंवला के होनहार युवा प्रकृति प्रेमी शुभम पुरोहित भोपाल मैं सम्मानित

म. प्र. टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा ऑनलाइन आयोजित " फोटो ऑफ द मंथ" कॉन्टेस्ट में कंवला के होनहार युवा प्रकृति प्रेमी शुभम पुरोहित भोपाल मैं सम्मानित
भानपुरा (कंवला)।
एम. पी. टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी के तत्वाधान में टाइगर दिवस पर नरोंन्हा एकेडमी , भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन
फोटोग्राफ आफ द मंथ प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया , जिसमें भानपुरा के ग्राम - कंवला के शुभम पुरोहित को उनके द्वारा रातापानी अभ्यारण्य में ली गई तस्वीर के लिए श्री अशोक वर्णवाल ( प्रमुख सचिव ,वन) , श्री अभय पाटिल (प्रबंध संचालक - म.प्र राज्य वन विकास निगम ) , के द्वारा प्रथम पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया , यह तस्वीर उनके द्वारा रातापानी अभ्यारण्य , रायसेन में - प्रथम तितली सर्वेक्षण के दौरान ली गई थी , श्री विभाष पांडव (संचालक - बीएनएचएस) की उपस्थिति में , श्री शुभ रंजन सेन (एपीसीसीएफ - वन्य प्राणी ) , ने स्वागत एवं श्री सत्यानंद जी (एपीसीसीएफ - वन्य प्राणी) ने आभार व्यक्त किया , इस अवसर पर अकादमी में एमपीटीएफएस के सभी पदाधिकारी और वन विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे