वरिष्ठ अभिभाषक ने नगर पालिका अधिकारी पर लगाया अभद्रता का आरोप

भानपुरा। अभिभाषक सघं के पुर्व अध्यक्ष सबसे वरिष्ठ अभिभाषक सतीषचन्द जोशी ने जिला कलेक्टर मन्दसोर को पत्र लिखकर भानपुरा नगर पालिका अधिकारी पर धमकी देने अभद्रता पुर्ण व्यवाहर करने का आरोप लगाया ओर अधिकारी पर जाचं कर सख्त कार्यवाही कि मागं कि जोशी ने कहा कि नगर पालिका अधिकारी को न्यायालय परिसर स्तिथ शोचालय व मुत्रालय मे व्याप्त गदंगी ओर मच्छरो को हटाने के लिए दवाई छिडकने का फोन पर निवेदन किया इस पर अधिकारी ने दवाई छिडकाव तो नही करवाया उल्टे धमकी देते हुए अभद्रता पुर्ण भाषा का उपयोग किया,जोशी ने कहा ऐसे अधिकारी को तुरन्त निलबितं कर कार्यवाही हो जोशी ने कहा कि पुरे नगर मे अव्यवस्था हे अधिकारी आए दिन बाहर रहता हे ओर कोई भी काम बताए उनके साथ गलत व्यवाहर करता हु मेरे 51 वर्ष के वकालात पेशे मे इस तरह का व्यवाहर किसी अधिकारी का नही देखा हे।