कूए में गिरी लड़की की जान बचाई

भानपुरा निप्र आज दोपहर 3 :00 बजे , के लगभग , कंवला (मिनी गोवा) रोड पर स्थित, आशा खारी नामक जगह के पास एक 16 _17 वर्ष कि लड़की और उसकी दादी मां, बकरियां चारा रहे थे । तभी लड़की प्यास के कारण कुएं पर पानी पीने गई । तो उसका पैर फिसल गया और कुए में गिर गई , कुआ रोड़ के पास होने की वजह से , मिनी गोवा जाने वाले , 10 ,12 टूरिस्ट वहा रुके , पर मदद के लिए कोई आगे नि आया , सब मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। फिर पास के गांव बरखेड़ी के राजेंद्र सिंह पिता कल्याण सिंह भानपुरा से अपने घर जा रहे थे उन्होंने भीड़ देख कर मोटरसाइकिल रोक के देखा तो लड़की पूरी तरह डूबने वाली थी इतने में उन्होंने आनन_ फानन में कुएं में छलांग लगा दी और लड़की की जान बचा ली