जैन समाज के शाश्वत सर्वोच्च तीर्थ सम्मेद शिखरजी को धार्मिक पर्यटक सुची से बाहर रखने कि मांग को लेकर सकल जैन समाज ने ज्ञापन दिया

जैन समाज के शाश्वत सर्वोच्च तीर्थ सम्मेद शिखरजी को धार्मिक पर्यटक सुची से बाहर रखने कि मांग को लेकर सकल जैन समाज ने ज्ञापन दिया
जैन समाज के शाश्वत सर्वोच्च तीर्थ सम्मेद शिखरजी को धार्मिक पर्यटक सुची से बाहर रखने कि मांग को लेकर सकल जैन समाज ने ज्ञापन दिया
भानपुरा। 20 जैन तीर्थंकरों ओर लाखों जैन संतों कि निर्वाण स्थली  सम्मेद शिखर जी पारसनाथ पर्वतराज जो झारखण्ड में गिरिडिह जिले में स्तिथ है। उसकी स्वंतत्र पहचान,पवित्रता व संरक्षण देने व इसे धार्मिक पर्यटक स्थल कि श्रेणी से दुर रखने कि मांग आज पुरे देश में महामहिम राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री व झारखण्ड के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर कि गई। भानपुरा में भी आज सकल जैन समाज के सेंकडो लोगों ने शांति पुर्ण तरीके से थाना परिसर में थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव को एक ज्ञापन दिया। जिसमे कहा गया कि पारसनाथ पर्वतराज को वन्य जीव अभ्यारण पर्यावरण पर्यटन के लिए इको सेंसेटिव जोन जो झारखण्ड सरकार ने घोषित किया है। उस आदेश को तत्काल वापस लिया जावे। बिना जैन समाज कि अनुमती के यह निर्णय अमान्य है। ज्ञापन में कहा गया कि सम्मेद शिखरजी तीर्थ को मांस मदिरा मुक्त पवित्र जैन तीर्थ स्थल घोषित किया जावे। पर्वतराज कि वन्दना मार्ग को अतिक्रमण,वाहन संचालन अभक्ष्य सामग्री बिक्री मुक्त किया जावे।  ज्ञापन में कहा गया कि झारखण्ड सरकार देश के लाखों जैन समाज वासियों कि भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसे आप हस्तक्षेप कर रोके  यह स्थल जैन समाज कि धरोहर हे इसमें किसी का हस्तक्षेप न हो ओर सरकार जैन समाज कि भावनाओं के विपरीत इस स्थल के खिलाफ कोई निर्णय न लें,ओर तत्काल कार्यवाही का निर्देश देवे। ज्ञापन का वाचन जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप के राष्ट्रीय सचिव अनिल नाहर ने किया। इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के पुर्व अध्यक्ष मनीष हरसोला, दिगंबर जैन बघेरवाल संघ मालवा प्रांत के उपाध्यक्ष अमित हरसोला, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष महावीर ठाई,जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप अध्यक्ष हर्षवर्धन चौरड़िया,विधायक प्रतिनिधी धर्मेन्द्र ठोरा,दीपक कोरिया,विपीन सेठी, संतोष ठाई, हेमन्त जैन,कोमल सामरिया,दिलीप कोचर,पियुष कीमती,अनंतं चौरड़िया,जितेन्द्र कोठारी,रविन्द्र हरसोला,निरंजन हरसोला मुकेश दोतडा वाला,सुधीर जैन,भगवती जैन,नवनीत हरसोला,सुमेर नाहर,कमल जैन सहित सैकडो समाज जन उपस्थित थे।