फौजी भाईयों हेतु एकत्रित राखिया कन्या स्कूल स्टाफ एंव ग्राम सरपंच द्वारा आगे देश सरहद पर पंहुचाने हेतु रक्तदाता समूह टीम संधारा को सौंपी गई.
भानपुरा। टीम रक्त दाता समूह के द्वारा सरहद पर रक्षा कर रहे जवानों के लिए रक्षा सूत्र का अभियान चलाया जिसमे गांव संधारा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रॉयल पब्लिक स्कूल ,विकास बाल निकेतन व मयूर मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं, स्टाफ गांव की महिलाए एंव मिलन स्वयं सहायता की बहनों द्वारा अपने फौजी भाईयो के लिए रक्षा सूत्र बनाकर उनकी रक्षा की कामनाएं की साथ में सभी सैनिक जवानों को राखी की शुभकामनाएं राखी के साथ एक चिट्ठी लिखकर प्रेषित की गई। ग्राम में संचालित रक्तदाता समूह टीम द्वारा इन सभी स्कूलों से राखिया एकत्रित की ओर सरहद पर तैनात देश के वीर सपूतों तक पंहुचाने हेतु ग्राम के कन्या विद्यालय के स्टाफ एंव वहा आमंत्रित ग्राम के नवनिर्वाचित सरपंच चांदमल पाटीदार, स्कूल प्राचार्य काशीराम गुजरिया, स्टाफ वहा मौजूद सभी छात्राओ द्वारा टीम रक्तदाता समूह को अपने हाथो से सौंपी गई। जिसे रक्तदाता टीम द्वारा सृहदय स्वीकार्य किया। इस अवसर पर मौजूद सरपंच स्कूल स्टाफ उपस्थित छात्राओ सभी ने रक्तदाता समूह की इस अनोखी पहल की काफी सराहना की। जिसका अभिवादन संधारा टीम कॉर्डिनेटर मनोज राव द्वारा किया गया और रक्तदाता समूह की उपलब्धियां व अनेक निराली सेवाओं के बारे में बताया गया।आपने कहा की किसी भी दिन, किसी भी समय , किसी भी जगह, किसी को भी अपने या पराए या अनजान चाहे वो मरीज हो, या कोई बेबस लाचार, अनाथ हो। अगर ऐसा आपको कही भी दिखे और आपको लगता है की उसको मदद की आवश्यकता है। तो आप उसी समय चाहे दिन हो चाहे रात हो आप तुरंत रक्तदाता टीम से संपर्क करे। टीम द्वारा यथासंभव मदद की जाएंगी। रक्तदाता टीम का प्रयास हमेशा असहाय, गरीब की मदद करना, टीम द्वार हर वर्ष हर त्यौहार पर हैप्पी किट गरीबों में वितरित किए जाते है। इसी कड़ी में इस वर्ष राखी के त्यौहार पर टीम द्वारा हैप्पी राखी किट भी उन असहाय जरूरतमंद व्यक्ति को वितरित करेगी । टीम के द्वारा अभी तक 6 वर्षो में निरंतर राजकीय ,बॉलीवुड सम्मान भी लिए गए हे टीम के द्वारा अभी तक 68365 मरीजों को रक्तदान कर जीवन दान देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टीम झालावाड़ कोटा जयपुर के साथ राजस्थान के 33 जिलों में सक्रिय हैं व देश भर के लगभग 70000 सदस्य टीम के साथ जुड़े है। इस पहल में टीम संस्थापक जय गुप्ता, अनिल शर्मा, संधारा टीम कॉर्डिनेटर मनोज राव, पवन सोनी, हिमांशु राठौर, राजकुमार राव, राजेन्द्र राव ,मनोहर नागर, हरिओम सोनी,मयूर गुप्ता ,लकी सोनी का सहयोग रहा।