नितीन नाहर के सिध्धीतप पुर्ण होने पर भव्य वरघोडा निकला व समाज ने बहुमान किया

नितीन नाहर के सिध्धीतप पुर्ण होने पर भव्य वरघोडा निकला व समाज ने बहुमान किया

नितीन नाहर के सिध्धीतप पुर्ण होने पर भव्य वरघोडा निकला व समाज ने बहुमान किया


भानपुरा। भानपुरा के जैन समाज के इतिहास मे पहली बार किसी तपस्वी ने सिध्धी तप कि उत्क्रष्ठ तपस्या कि तपस्या करने वाले नितीन नाहर का 3 सितम्बर को आकर्षक बग्गी मे परम पुज्य साध्वी श्री जिन शिशु प्रज्ञा श्री जी आदि साध्वी मण्डल कि पावन निश्रा मे भव्य वरघोडा निकला जिसमे सेकडो समाजजन शामिल हुए वरघोडे का समापन प्रेम गार्डन मे हुआ यहा तपस्वी नितीन नाहर जिन्होने यह 45 दिन कि कठिन व उत्क्रष्ठ तपस्या कि बहुमान किया गया,अभिनदंन पत्र व स्म्रति चिन्ह भेटकर व शाल ओढाकर माला पहनाकर बहुमान किया,अभिनदंन पत्र का वाचन अतिमं चोरडिया ने किया,समाज अध्यक्ष अनिल बाफना व अन्य पदाधिकारियो ने नितीन नाहर का बहुमान किया ,साध्वी श्री जिन शिशु प्रज्ञा श्री ने अपने प्रवचन मे कहा कि सिध्धी तप बहुत कठिन तप हे तप आराधना व शातिं पाने का माध्यम हे तपस्वी अपने मन को मजबुत बनाकर ही तप करता हे तपस्वी के तप कि अनुमोदना त्याग करके,करे तभी ही बहुमान सार्थक हे,विचक्षण सामायिक मण्डल,महिला मण्डल ,व नाहर परिवार कि बहुओ ने मगलाचरणं व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।