मधुबन कालोनी वासी मुलभुत सुविधाओ से वंचित

मधुबन कालोनी वासी मुलभुत सुविधाओ से वंचित
मधुबन कालोनी वासी मुलभुत सुविधाओ से वंचित.
न सडक न नाली खाली जगहों पर बारिश का पानी भरा होने से रहवासी परेशान
कॉलोनी वासीयो द्वारा नगर परिषद के टैक्स भरे जाने के बाद भी सुविधाओं से वंचित
भानपुरा। भानपुरा नगर परिषद के वार्ड दो लोटखेडी मार्ग पर स्थित मधुबन कालोनी व गायत्री मंदिर मार्ग रहवासी आज भी मुलभुत सुविधाओ से वंचित है। इन जगहो पर आज तक न सडक निर्माण हुआ न नालिया बनी घरो का पानी व बारिश का पानी मैदानो मे वह खाली पड़ी जगहों पर भरा पडा है। गायत्री मंदिर जाने के पुरे मार्ग मे बारिश का पानी भरा पडा है। यहा के रहवासी पानी से ओर गदंगी से भारी परेशान है। भरे हुए पानी के कारण भीषण मच्छरो का प्रकोप है। एवं बीमारियां फैलने का खतरा भी निर्मित हो रहा है। रहवासियों द्वारा पिछली परिषद को कई बार लिखित में समस्याओं के निराकरण के कई बार विनती की उसके बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। आजादी के 75 वें वर्ष मे भी मुलभुत सुविधाओ से वंचित रहना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की विकास कि गाथा बया करता है। अभी नगर परिषद के चुनाव मे एक उम्मीदवार ने अपने खर्च से मुहर्म डलाकर कुछ मार्ग सही किया। इस कालोनी मे लगभग 50 से अधिक मकान है। ओर 300 से अधिक आबादी निवास करती है। रहवासी डॉ पीके भट्ट ,हरिश नामदेव,पवन माली, मोहन समेरिया,मनोहर शर्मा,कैलाश शर्मा,दिनेश शर्मा,हरीश वप्ता सभी रहवासियो ने सडक व नाली निर्माण कि मांग कि है।
 फोटो गायत्रीं मंदिर परिसर मे भरा पानी