विधायक देवीलाल धाकड़ कर रहे निरंतर विधानसभा क्षेत्र का दौरा गरोठ मंडल के दौरे पर धाकड़ ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे नलजल योजना का किया भूमि पूजन व ग्राम वासियों की माँग पर विकास कार्यों के लिए 12 लाख 50 हज़ार की राशि को दी स्वीकृति
भानपुरा। गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ रविवार को विधानसभा क्षेत्र के गरोठ मण्डल के प्रवास पर रहे। सुबह करीब 10.30 बजे ग्राम लाम्बीखेड़ी पहुँचे। यहां चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू हुए। उनकी समस्या सुनी और अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर पेयजल पाईप लाईन विस्तार हेतु 1 लाख रूपये एवं पुलिया निर्माण हेतु 1 लाख रूपये की विधायक निधि स्वीकृत की।
ग्राम रणायरा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना का भुमिपूजन किया। योजना के माध्यम से गांव के प्रत्येक घर तक नल से जल पहुचेगा। यहां हनुमान मंदिर पर सीसी सड़क निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। गरोठ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रणजीत सिंह चौहान,भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री उमरावसिंह चौहान,खड़ावदा मण्डल एवं अनेक नेताओं व कार्यक्रताओ की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ।
ग्राम पंचायत बर्डिया अमरा के गाँव वारनी व गज्जाखेडी में आमजन व कार्यकर्ताओ से भेट कर प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित श्री कालुसिंह राजपूत को ग्रह प्रवेश करवाया। वारनी में माताजी मंदिर के समीप चबूतरा निर्माण के लिए 50 हजार व ग्राम गज्जाखेडी में पुलिया रपट निर्माण के लिए 2 लाख रुपये विधायक निधि से स्वीकृत किये!
ग्राम खजुरी रुंडा में ग्रामीण जनों से भेंट की व मंदिर प्रांगण मैं सीसी रोड निर्माण के लिए 2 लाख रुपए विधायक निधि द्वारा स्वीकृत किए।
ग्राम दसोरिया में ग्रामीण जनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व ग्राम में सीसी रोड के लिए 4 लाख रुपए विधायक निधि द्वारा स्वीकृत किए। साथ मे भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।