भानपुरा बस स्टेण्ड पर अव्यवस्थाओ का अंबार अतिक्रमण कि भरमार

भानपुरा बस स्टेण्ड पर अव्यवस्थाओ का अंबार अतिक्रमण कि भरमार
भानपुरा बस स्टेण्ड पर अव्यवस्थाओ का अंबार अतिक्रमण कि भरमार
नगर परिषद व प्रशासन मुक दर्शक
  भानपुरा। नया बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओ का अंबार है। चारो तरफ अतिक्रमण हे मनमर्जी से सडको पर हाथ ठेले खडे है। कोई लाईन न कोई सीमा जिसकी जितनी ताकत उसका उतना फैलाव यात्रियो को खडे रहने तक कि जगह नही है। वाहन मन मर्जी से जहा जगह वहा खडे हो रहे है। बस स्टेण्ड पर पुलिस चौकी भी हे पर केवल नाम कि ,डिवाइडर को पार्किग बना दिया गया। वाहनों के अनुपात में मन्दसौर जिले का सबसे असुविधाजनक भानपुरा बस स्टैंड है जिस पर एक और राजस्थान जाने वाली बसे लगती है। एक और गरोठ जाने वाली लगती है। परन्तु झालावाड़ मार्ग के जाने वाले पुलिस चौकी विजय स्तंभ आसपास व समीप कार पार्किंग हो गया है। एक और महादेव जाने वाला मार्ग अव्यवस्थित तरीके से खड़े रहने वाले वाहनों के चलते अवरूद्ध  हो रहा है। 
जो आने वाले दुर्घटनाओं को बुलावा दे रही है। विजय स्तंभ व पुलिस चौकी के समीप के क्षेत्र को पार्किंग व ठेला गाड़ियों से मुक्त कराए जाने की मांग नगर वासियों ने की है। जिससे बस स्टैंड पर सुलभ सुचारू आवागमन हो सके। इसी मार्ग से प्रतिदिन भानपुरा के सभी अधिकारी,विधायक अन्य जन प्रतिनिधी कई बार गुजरते हे पर केवल मुकदर्शक है। आमजन परेशान हे अतिक्रमण ओर अव्यवस्था के साथ ही इसी बस स्टेण्ड पर सैकडो पशु स्वच्छदं विचरण कर रहे है। यह भी दुर्घटना का कारण बन रहे है। यहा प्रतिदिन लगभग 75 से भी अधिक बसो का आवागमन हे ओर स्टेट हाईवे मार्ग होने से इसी मार्ग से प्रतिदिन सैकडो माल वाहक वाहन गुजरते है। अव्यवस्था के कारण कभी भी कोई बडी दुर्घटना घटित हो सकती है। नगर पालिका अधिकारी जो अभी तीन माह पहले आए हे अभी नगर कि समस्याओ कि जानकारी लेने मे ही लगे है वह भी इधर से ही निकलते है। नगर परिषद जाने के लिए पर उनका अभी तक इस समस्या पर ध्यान ही नही गया। आवारा जानवर अव्यवस्थित ठेलो का खडा होना साथ ही वाहनो का बेहिसाब खडा होना बस स्टेण्ड पर समस्या बडा रहा है। पुर्व नेता प्रतिपक्ष पत्रकार हरिकृष्ण मरमट,युवा सेन समाज तहसील अध्यक्ष दिनेश छालीवाल, बस आनर जीतेन्द्रसिह हाडा,पुर्व पार्षद अशोक भालिया,सुनील माली, अजय टेलर, मनीष हरसोला,अभिषेक टोग्या,पराग टोग्या,विजय रत्नावत, छोटू भाना, देवेंद्र भाटी, राहुल श्रीमाल, राकेश सेनपुरिया सहित अनेक नगर वासियो ने नगर परिषद पुलिस,प्रशासन से स्थानीय बस स्टेण्ड कि व्यवस्था सुधारने कि मांग कि।