मंदसौर जिला कांग्रेस में कांग्रेस में लैटर बम

मंदसौर जिला कांग्रेस में कांग्रेस में लैटर बम : खुद को मिले नोटिस के बदले गरोठ ब्लाक अध्यक्ष ने मांगा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पाटिल से इस्तीफा
मंदसौर जिले में हार का जिम्मेदार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पाटिल व उनके पुत्र आदित्य को बताया।
मंदसौर जिला कांग्रेस में नगरीय पंचायत चुनाव नतीजों , बगावत मामलों के बाद संगठन स्तर पर लिए फैसले अब आपसी खींचतान में तब्दील हो गए हैं । कुछ दिन पहले निकाय चुनाव नतीजों में गरोठ ब्लाक अध्यक्ष भवानीशंकर धाकड़ ने पार्टी के खिलाफ जाने वाले पार्षदों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था । जवाब में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल ने गरोठ ब्लाक अध्यक्ष को नोटिस जारी कर बगैर अनुमति , विषय संज्ञान में लाए बिना कार्रवाई को लेकर जवाब मांगा था । साथ ही अनुशासन उल्लंघन का जिक्र था । अब लैटर के जवाब में गरोठ ब्लाक अध्यक्ष धाकड़ ने पूरे प्रदेश में कांग्रेस की राजनीति में हलचल मचा दी है । ब्लाक अध्यक्ष धाकड़ द्वारा जिलाध्यक्ष पाटिल के नाम भेजे पत्र के अंश ....
प्रति ,
श्री नवकृष्ण पाटिल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर आपके द्वारा सोशल मीडिया में प्रेषित पत्र से यह प्रतीत होता है कि आप कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष न होकर अन्य किसी पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं । मेरे द्वारा जिन 5 कमलछाप कांग्रेसियों पर कार्रवाई की गई उन्होंने गरोठ नप में कांग्रेस की परिषद न बने इस हेतु जी - तोड़ मेहनत की है , इन पांचों की कांग्रेस से अधिकृत अध्यक्ष उम्मीदवार एवं पार्षद प्रत्याशियों द्वारा मुझे लिखित में शिकायत प्राप्त हुई है । जिन्हें मैं कमलनाथजी को सौंप चुका हूं । उसके बाद मैनें कार्रवाई की , क्योंकि मुझे आपसे कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं थी । क्योंकि पूर्व में मेरे द्वारा जनपद पंचायत चुनाव में बागी सदस्यों के खिलाफ भी कार्यवाही की अनुशंसा की जा चुकी है।
सबकुछ होने के बाद भी आप जिलाध्यक्ष पद पर बनें रहे तो इससे ज्यादा शर्म की बात क्या है ? आपको खुद आगे आकर इस्तीफा दे देना चाहिए था । और मेरे द्वारा अगर कुछ गलत हुआ हो तो आप पर्सनली बता सकते थे मैं आपको जवाब देता । ये बिना तारीख और साइन का लैटर सोशल मीडिया पर डालने की ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी ? अगर मुझसे कोई गलती हुई होगी तो मुझे माननीय कमलनाथजी ने ब्लाक अध्यक्ष बनाया है , जिस दिन वो कहेंगे अपना इस्तीफा भी दे दूंगा । आपकी कारगुजारियों से जिले के हर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है । आपने जिला कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस को अपने परिवार के रोजगार का साधन बना दिया है ।
आपकी कारगुजारियों से जिले के हर कांग्रेस कार्यकर्ता में निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है । सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त पत्र का सोशल मीडिया के माध्यम से जवाब | जय जय कमलनाथ । -भवानीशंकर धाकड़ , अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी गरोठ
इस पत्र के जारी होने के बाद जिले के अन्य कांग्रेसी भी खुलकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ बोलने लगे है। क्योंकि पाटिल के नेतृत्व में कांग्रेस जिले में लगातार कई चुनाव हार चुकी है।