इन्द्रगढ जलाशय लबालब सतह से बाहर पानी झलकने लगा

इन्द्रगढ जलाशय लबालब सतह से बाहर पानी झलकने लगा
भानपुरा।भानपुरा क्षेत्र का सिचाई व पेयजल के लिए महत्वपुर्ण जलाशय इस बार अभी तक हुई 20 इचं बारिश मे ही झलकने लगा डेम के बाहर पानी गिरने लगा हे ,इस जलाशय पर 9 किलो मीटर लम्बी सिचाई के लिए नहर हे जिसमे क्षेत्र के सादंलपुर,लोठखेडी,भानपुरा,खजुरना कि कई हेक्टर जमीन सिचितं होती हे साथ ही भानपुरा नगर कि नल जल योजना भी इसी जलाशय से चलती हे भानपुरा नगर कि 30 हजार आबादी के लिए यह महत्वपुर्ण जल स्त्रोत हे इसके भर जाने से नगर परिषद ,प्रशासन व आमजन सकुन महसुस कर रहा हे,।