चुनाव प्रचार अपनी चरम सीमा पर

चुनाव प्रचार अपनी चरम सीमा पर

भानपुरा। नगर परिषद चुनाव के मतदान के लिए अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा हे प्रचार चरम सीमा पर हे भाजपा के प्रत्याक्षियो के समर्थन मे क्षेत्रिय लोकसभा सदस्य ने 15 ही वार्डो का पेदल पेदल भ्रमण किया तो विधायक देवीलाल धाकड भी गली गली घुम रहे हे तो उधर काग्रेस मे भी पुर्व मत्रीं सुभाष सोजतिया पुरे दमखम के साथ हर वार्ड मे जाकर बेठक ले रहे हे कार्यालय शुभारम्भ कर रहे हे सोजतीया 15 वर्षो मे पहली बार नगर परिषद चुनावो मे सक्रियता से मेदान मे आए हे काग्रेस का पुरा चुनाव प्रचार उनकी देखरेख मे हो रहा हे ,उधर भाजपा मे बागी लगभग दस वार्डो मे दमदारी से मेदान मे हे कुछ वार्डो मे तो भाजपा के बागी ही मुकाबले मे हे सासदं सुधीर गुप्ता ने 7 जुलाई को अपने भानपूरा भ्रमण के दोरान बागियो को समझाने कि कोशीश कि पर एक ने भी उनकी बात नही मानी ,सासदं कुछ नही कर सके जब बागी उम्मीदवारो ने अपनी व्यथा सुनाई ,नगर परिषद के चुनावो मे पहली बार सासदं को उतरना पडा आज तक कभी सासदं चुनाव प्रचार मे नही उतरे ,भानपुरा विकास मचं भी कई वार्डो मे मुकाबले मे आ गया हे नगर के तीन से चार वार्डो मे भानपुरा विकास मचं के उम्मीदवार बहुत मजबुत स्तिथी मे नजर आ रहे हे,।