दीपावली मिलन समारोह मनाया गया

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ने मनाया दीपावली मिलन समारोह
भानपुरा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के तत्वाधान में सकल दिगंबर जैन समाज का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 13 नवंबर सोमवार को इमली वाले नोहरे में आयोजित किया किया गया इस दौरान सभी ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी कार्यक्रम में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप उज्जैन रीजन के निर्देशक अमित हरसोला ने कहा कि हमारे त्योहार हमें आपसी भाईचारा, प्रेम, सोहार्द, एकता और हमारी रीति रिवाज के बारे में जानकारी देते हैं इसलिए इन त्योहारों को हमें अपनी आपसी भेदभाव को मिटाकर और एकजुट होकर मनाना चाहिए त्यौहार व रीति रिवाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और हमें एकता का संदेश देते हैं दीपावली त्योहार दीपों का उत्सव है आपने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी अध्यक्ष महावीर ठाई ने कहा कि दीपावली का त्यौहार हमारी समृद्ध वैभवशाली परंपरा का अभिन्न अंग है दीपावली के दिन तीर्थंकर भगवान महावीर को निर्वाण प्राप्त हुआ था इसलिए जैन समाज को इस पर्व को बहुत उत्साह के साथ मनाना चाहिए आपने उपस्थित समाज जनों को दीपावली की बधाई दी एवं ग्रुप द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में समाज द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए सभी समाजजन को धन्यवाद दिया इस अवसर पर ग्रुप द्वारा स्वल्पाहार को आयोजन रखा गया कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप के डॉ प्रवीण जैन, पुष्पचंद जैन, पंकज हरसोला, सुमित जैन, शांतिलाल खटोड़, राजेंद्र ठाई, गौरव खटोड़, निरंजन हरसोला, मुकेश सामरिया, डॉ विपिन सेठी, कोमल समरिया, धर्मेंद्र ठोरा, अभिषेक जैन, मनीष हरसोला, मनोज जैन,ललित हरसोला, विक्रांत दोराया, मनीष जैन, प्रियंक जैन, अतुल खटोड़, देवेंद्र जैन ग्रुप के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे