करोड़ों की डील रिसोर्ट मैं हुई

करोड़ों की डील रिसोर्ट मैं हुई
करोड़ों की डील रिसोर्ट मैं हुई
भानपुरा । आज नगर परिषद भानपुरा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के पश्चात आयोजित कांग्रेस की आभार सभा को पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया ने अपने चिर परिचित अंदाज में सम्बोधित किया, श्री सोजतिया ने खम ठोकने के अंदाज में कहा कि भाजपा के पास अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के उम्मीदवार तक नही है, अध्यक्ष पद पर पैसे देकर कांग्रेस पार्षद को लड़ाया एवं उपाध्यक्ष पद एक निर्दलीय पार्षद को चुनाव लड़ाया, उन्होंने कहा गया कि विधायक द्वारा भाजपा के पार्षदों को गरोठ के गिरिराज रिसोर्ट में पैसे देकर भाजपा के पक्ष में मतदान करवाया क्यो की पार्षद बागी कांग्रेसी को अपना मत देना ही नही चाहते थे ओर कल रात को कौन आदमी पैसे का बैग लेके कहा कहा गया सब मुझे पता था, कुल 1 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ बावजूद इसके हमने उनकी एक चाल भी कामयाब नही होने दी।बागी कांग्रेस पार्षद शीतल भूटानी के बारे में श्री सोजतिया ने कहा कि इसको भगवान सजा देगा।श्री सोजतिया द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों को समझाइश के साथ हिदायत दी कि नगर परिषद में आवास योजना हो या अन्य कोई योजना हो, किसी गरीब से पैसे मत लेना, अगर पैसा लिया तो तुम्हारी खेर नही। आपने आगे कहा कि विकास के लिए पैसे की कोई कमी नही आने दी जाएगी, सरकार हो या ना हो मुझे सब पता है कि पैसे कैसे आते है।