भ्रष्टाचार मुक्त शासन, किसानों  कि आत्म निर्भरता  व बेरोजगारो को रोजगार पहली प्राथमिकता-सुभाष सोजतिया

भ्रष्टाचार मुक्त शासन, किसानों  कि आत्म निर्भरता  व बेरोजगारो को रोजगार पहली प्राथमिकता-सुभाष सोजतिया

भ्रष्टाचार मुक्त शासन, किसानों  कि आत्म निर्भरता  व बेरोजगारो को रोजगार पहली प्राथमिकता-सुभाष सोजतिया

भानपुरा भ्रष्टाचार मुक्त शासन , किसानों कि आत्मनिर्भरता, बेरोजगारों को रोजगार मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के साधन उपलब्ध हो आमजन को मुलभुत सुविधाएं इसमें उचित चिकित्सा व्यवस्था व उच्च शिक्षा मेरी प्राथमिकता रहेगी ,साथ ही क्षेत्र का चहुंमुखी विकास मेरा लक्ष्य रहेगा,उक्त विचार गरोठ भानपुरा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिक्रत उम्मीदवार सुभाष सोजतिया ने अपनी उम्मीदवारी घोषित होने के बाद इस प्रतिनिधि से बातचीत में कही सुभाष सोजतिया जो दो बार मंत्री व इस क्षेत्र से चार बार विधायक रहे ने कहा कि विगत 20 वर्षों में 15 माह के कार्यकाल को छोड़कर प्रदेश में भाजपा कि सरकार हे अव्यवस्थाओं का अंबार हे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हे हर निर्माण कार्यों में जनप्रतिनिधि लिप्त है थाने तहसील दलाली ओर कमीशनखोरी के अड्डे बन गए हैं, सोजतिया ने कहा कि इस भाजपा शासन में पुलिस थानों कि नीलामी होती है ओर इसमें भाजपा के मुख्यमंत्री मंत्री व भाजपा के विधायक शामिल हैं, आपने कहा कि कांग्रेस के शासन ओर मेरे विधायक कार्यकाल में क्षेत्र में 1500 से अधिक बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया,किसानों को उनकी फसल के पुरे दाम दिलाए ओर प्राकृतिक विपदा में किसानों को हर संभव मदद दिलाई गई,सुभाष सोजतिया ने कहा कि पार्टी ने मेरे उपर जो विश्वास जताया उसके लिए में आभारी हूं ओर में विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा, विधायक बनने के बाद गरोठ को जिला बनाना मेरी प्राथमिकता रहेगी साथ ही क्षेत्र में रोजगार के साधन उपलब्ध कराना ,इसके लिए क्षेत्र में औधोगिक क्षेत्र कि स्थापना मेरा पहला लक्ष्य रहेगा जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा,आपने कहा कि पिछले बीस वर्षों में गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र एक पिछड़ा क्षेत्र के रुप में प्रदेश में जाने जाना लगा है,पुरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में अपार जनसमर्थन मिल रहा हे ओर 3 दिसंबर को कांग्रेस भारी बहुमत से सत्ता में आ रही है,गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र कि जनता भी कांग्रेस पार्टी व मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें।