संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने रतनपुरा बालाजी को ज्ञापन सौंपा

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने रतनपुरा बालाजी को ज्ञापन सौंपा
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने रतनपुरा बालाजी को ज्ञापन सौंपा
मध्य प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि देने की की गई प्रार्थना           
भानपुरा । 24 दिसम्बर को रतनपुरा बालाजी के मंदिर में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भानपुरा के समस्त कर्मचारियों द्वारा बालाजी को ज्ञापन सौपकर मध्यप्रदेश सरकार को सदबुद्धि देने व संविदा स्वास्थ कर्मचारियों को नियमित करने हेतु प्रार्थना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। 
ज्ञात हो कि संविदा स्वास्थ कर्मचारी प्रदेश में 7 दिसम्बर 2022 से चरणबद्ध आंदोलन करते हुवे। 15 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। 
संविदा कर्मचारियों ने नारे लगाते हुवे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से स्वयं द्वारा 2018 में लिया गये अपना संकल्प संविदा प्रथा अन्यायपूर्ण है यह शोषण की कुप्रथा है, में इसको खत्म करूंगा। इस संकल्प को पूरा करने हेतु भी बालाजी से प्रार्थना व अर्चना की गई।
15 दिसम्बर 2022 से भानपुरा के 66 संविदाकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होने से जनकल्याण की सभी योजनाओं के ऑनलाइन पोर्टल बन्द से हो गए है,। इस कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाये भी चरमरा सी गयी है, व संभावित कोरोना प्रकोप को देखते हुवे कर्मचारियों का मामाजी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि हमे नियमितीकरण प्रदान करे ताकि हमारे परिवार का सही पालनपोषण होकर हमारा भविष्य भी सुरक्षित हो सके, उक्त जानकारी संविदा कर्मचारी संघ के प्रमुख मनसुख चंदाचोरिया व अभिषेख तिवारी ने दी।