कांग्रेस चुनाव कार्यालय के शुभारम्भ

कांग्रेस चुनाव कार्यालय के शुभारम्भ
कांग्रेस चुनाव कार्यालय के शुभारम्भ
भानपुरा। नगर परिषद के 15 वार्डो के चुनाव प्रचार मे तेजी आ गई हे प्रत्याक्षियो के कार्यालय खुलने लगे है। पार्टियो का दोर शुरु हो गया हे हर गली मोहल्ले मे चुनावी जमघट व चर्चाओ का दोर चल रहा है। 2003 के बाद पहली बार कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदेश के पुर्व स्वास्थ मंत्री इस क्षेत्र से आठ बार चुनाव लडकर चार बार विधायक रह चुके सुभाष सोजतिया पुरे दमखम के साथ कांग्रेस उम्मीदवारो को जिताने के लिए मैदान मे आ गये है। इससे कांग्रेस कार्यक्रताओ मे जोश भर गया है। सुभाष सोजतिया लगभग सभी वार्डो के कांग्रेस चुनाव कार्यालय के शुभारम्भ मे पहुच रहे हे ओर कांग्रेस कार्यक्रताओ से मिल रहे है। उधर भाजपा अभी भी मान मनुहार मे लगी है। बागीयो को समझाने मे लगी हे कि समर्धन मे बेठ जाए। पर निर्दलीय इतना आगे बढ गये हे कि वह अब बेठना नही चाहते है। फिलहाल नगर के दो से तीन वार्डो मे निर्दलीय बहुत आगे हे,पोस्टर ,बेनर प्लेक्स लगने लगे है।
फोटो.... पुर्व मत्री सुभाष सोजतिया कांग्रेस कार्यालय के शुभारम्भ पर