गरोठ सिविल अस्पताल में 50 लाख की लागत से बनेगा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन

गरोठ सिविल अस्पताल में 50 लाख की लागत से बनेगा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन

श्री धाकड़ ने 9 करोड 28 लाख की लागत से बनने वाली 4 सड़को का किया भूमिपूजन ।

कुडला खुर्द में 71.15 लाख रूपए की लागत से जल जीवन मिशन अंतर्गत बनेगी पेयजल टंकी 

गरोठ सिविल अस्पताल में 50 लाख की लागत से बनेगा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन

*गामीणों की मॉग पर विधायक श्री धाकड़ ने सीसी रोड, तार फेंसिग व चबुतरो के लिए स्‍वीकृत की विधायक निधि*

सिविल हॉस्पीटल गरोठ में 50 लाख की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का नवीन भवन बनेगा। बुधवार को अस्पताल में आयोजित समारोह में विधायक देवीलाल धाकड़ ने इसका भूमिपुजन किया। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। 

ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के माध्यम से बीमारियों के सर्विलिएंस में काफी आसानी होगी। यहां मरीजों को अल्ट्रासाउंड एक्सरे सहित कई तरह की जांच सुविधा मिलेगी। साथ ही गंभीर मरीजों को सीधे हायर सेंटर रेफर किया जा सकेगा। विधायक धाकड़ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा हैं। चिकित्सा सुविधा को बढाने हेतु अत्याधुनिक लैब और ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना की जा रही हैं। गरोठ में जल्द उक्त यूनिट का नवीन बनेगा और गरोठ ही नहीं पूरे विधानसभा के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 

*कुण्डला खुर्द में नलजल योजना का भूमिपुजन*

कुडला खुर्द में 71.15 लाख रूपए की लागत से जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना का काम होगा। विधायक धाकड़ ने इसका भूमिपुजन किया। इस दौरान गांव में विधायक निधी द्वारा 4.28 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भी भूमिपुजन किया गया। ग्रामीणों की मांग पर यहां विधायक श्री धाकड़ ने श्री राम मंदिर से शीतला माता मंदिर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 1.50 लाख की राशि भी स्वीकृत की। 

लसुड़िया में सड़क निर्माण का भूमिपुजन

लसुडिया में विधायक देवीलाल धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में लसुडिया से पण्डेरिया तक बनने वाली सड़क का भूमिपुजन किया गया । करीब 4 करोड 43 लाख की लागत से 3.30 किमी. लंबी डामरीकरण सड़क बनेगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण किया जाएगा। 

ऐरी से हतई सड़क का भी भूमिपुजन

दोप करीब 02.00 बजे विधायक देवीलाल धाकड़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ऐरी में पहुंचे। यहां 2 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से बनने वाली ऐरी से हतई करीब 2.80 किमी लंबी सड़क का भूमिपुजन किया। कार्यक्रम भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे। उपस्थित ग्रामीणों से विधायक धाकड़ ने चर्चा की और गोरा जी महाराज के यहां चबूतरा निर्माण के लिए 50 हजार रूपए व बघूनिया में हाईस्कूल में तार फेंसिंग के लिए 50 हजार रूपये की राशि विधायक द्वारा स्वीकृत की गई। 

1.40 करोड में बनेगी खारखेड़ा से फरन्याखेड़ी की सड़क 

खारखेड़ा में आयोजित समारोह में विधायक धाकड़ ने करीब 2 करोड लागत से बनने वाली 1.70 किमी खारखेड़ा से फरन्याखेड़ी सड़क का भूमिपुजन किया। विधायक धाकड़ ने ग्रामीणों को नवीन डामरीकरण सड़क की सौगात मिलने की बधाई दी और चौपाल पर ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनका निराकरण किया।