भानपुरा की बेटी अनामिका नागोरी ने वाणिज्य विषय में पीएचडी की 

भानपुरा की बेटी अनामिका नागोरी ने वाणिज्य विषय में पीएचडी की 
भानपुरा की बेटी अनामिका नागोरी ने वाणिज्य विषय में पीएचडी की 
भानपुरा नि.प्र. बाल्यकाल से ही प्रतिभाशाली रही नगर भानपुरा के नाहर परिवार की बेटी ने अपने विवाह के बाद नागोरी परिवार की बहु के रुप में अनामिका अक्षय नागोरी ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से रिसर्च सुपरवाइजर डा राजेन्द्र सिंह वाघेला के मार्गदर्शन में शोघ विषय ए कांमि्प्रहेसिव स्टडी आफ कस्टमर रिलेशनशिप मेनेजमेंट इन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर पी एचडी डी डिग्री प्राप्त की, अनामिका भानपुरा के समाजज सेवी नाहर परिवार के जाने माने पत्रकार अनिल नाहर के छोटे भाई अरविंद नाहर श्रीमती उजाल बाला नाहर की पुत्री है, उनकी इस उपलब्धि पर अनामिका को परिवारजनों, ईष्टमित्रों व शुभचिंतकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।