भानपुरा की आवाज डिजिटल एडिशन का शुभारंभ आज

भानपुरा। भानपुरा कि आवाज बेबसाइड डिजीटल एडीशन का 26 जुन को शुभारम्भ हो रहा हे ,इस बेबसाईड डिजीटल एडीशन का मुख्य लक्ष्य त्वरित व निश्पक्ष समाचार समस्याओ पर पेनी नजर ,हर पल के ताजा अपडेट के साथ रहेगा,भानपुरा कि आवाज के सचालंक अनिल नाहर,अमित हरसोला,विपीन सेठी ने बताया कि हमारा लक्ष्य हर कदम सच के साथ,नगर परिषद चुनावो का सटीक विश्लेषण,उम्मीदवारो से बातचीत आम मतदाता के सामने रखेगे,कोन जीतेगा किसकी बनेगी परिषद इस पर भी निश्पक्ष सर्वे रिपोर्ट भी बतायेगे,राजनेतिक,धार्मिक,सामाजिक,सभी क्षेत्रो मे रहेगी हमारी नजर ,सचालकं गणो ने नगर वासियो से भानपुरा कि आवाज डिजीटल बेबसाइड एडीशन के सहयोग कि अपील कि हे।