अतिशय कोचर ने कि आठ उपवास कि तपस्या

अतिशय कोचर ने कि आठ उपवास कि तपस्या
भानपुरा। जैन समाज के वरिष्ठ ज्ञानचन्द कोचर के पोत्र व व्यवसायी मनीष कोचर के पुत्र अतिशय कोचर ने पर्युषण पर्व के दोरान आठ उपवास कि तपस्या कि हे अतिशय ने महावीर विधा मदिरं पुर्णे मे अध्यन करते हुए यह उत्क्रष्ठ तपस्या कि हे उनकी तपस्या निमीत कोचर परिवार ने 1 सितम्बर को चोबीसी का आयोजन व 2 सितम्षर को परम पुज्य साध्वी श्री जिन शिशु प्रज्ञा श्री जी के वर्धमान तप कि 97 वी ओलीजी के पुर्ण होने पर व अतिशय के आठ उपवास करने पर स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया हे साध्वी जी को पारणा कराने कि बोली भी ज्ञानचन्द,प्रकाशचन्द मनीष कुमार कोचर परिवार ने ही ली हे 2 सितम्बर को साध्वी जी का वरघोडा निकलेगा व कोचर निवास पर जाएगा वहा श्री जिन शिशु प्रज्ञा श्री जी ओली पुर्ण होने पर पारणे निमीत गोचरी लेगे।