सखी गुप का भानपुरा का आगमन

भानपुरा जैन समाज कोटा कि महिलाओं का ग्रुप सखी ग्रुप आज नगर के मिनी गोवा छोटा बड़ा महादेव कवला मंदिर केथुली मंदिर के दर्शन के लिए भानपुरा आया उन्होंने क्षेत्र के पर्यटन स्थलों का लुफ्त उठाया और और क्षेत्र की व्यवस्थाओं की सराहना की मालवा प्रांतीय दिगंबर जैन बघेरवाल संघ के उपाध्यक्ष अमित मोनिका हरसोला ने ग्रुप के अध्यक्ष कविता दुगेरिया अनुपमा जैन, ज्योति जैन, संगीता बाबरिया एवं सदस्यों का नगर पर पधारने पर स्वागत किया