श्रीमती तृप्ति रविंद्र हरसोला के आठ उपवास की तपस्या पूर्ण करने पर विशाल वरघोड़ा एवं श्रीजी की रथ यात्रा निकाली गई

श्रीमती तृप्ति रविंद्र हरसोला के आठ उपवास की तपस्या पूर्ण करने पर विशाल वरघोड़ा एवं श्रीजी की रथ यात्रा निकाली गई
श्रीमती तृप्ति रविंद्र हरसोला के आठ उपवास की तपस्या पूर्ण करने पर विशाल वरघोड़ा एवं श्रीजी की रथ यात्रा निकाली गई
भानपुरा श्रीमती तृप्ति रविंद्र हरसोला के अष्टानिका महापर्व के अवसर पर आठ उपवास की तपस्या पूर्ण करने के अवसर पर दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में रविवार को विशाल वरघोड़ा एवं श्रीजी की रथ यात्रा दिगंबर जैन तेरापंथी मंदिर से  बैंड बाजों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई | इस अवसर पर नगर एवं बाहर से पधारे हुए सैकड़ों समाज जन उपस्थित थे|  समाज जन ने भगवान महावीर के जयकारे लगाए एवं रास्ते में जगह-जगह तपस्वी का सम्मान किया गया| इसके पूर्व शनिवार प्रातः से आयोजक हरसोला एवं परिवार द्वारा 24 घंटे के अखंड भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि तपस्वी श्रीमती तृप्ति हरसोला द्वारा पर्यूषण पर्व के अवसर पर भी 10 उपवास की साधना की गई थी  रथ यात्रा के पश्चात दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में तपस्वी का सम्मान समारोह इमली वाले मैं आयोजित किया गया। जिसमें तपस्वी श्रीमती तृप्ति हरसोला का सम्मान समग्र दिगंबर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था मालवा प्रांत,  बघेरवाल दर्पण, दिगंबर जैन तेरापंथी मंदिर समिति, औषधालय समिति, जैन सोशल ग्रुप, नारी जागरण मंडल, सखी मंडल सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने सम्मान पत्र शाल श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम के अंत में आयोजक परिवार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया